प्रदेश /

टीईटीः पहली से पाचवीं में बीएड वालों को रोका तो पहली बार मिडिल के फार्म प्राइमरी से ज्यादा

अब तक सात बार हुई है छग शिक्षक पात्रता परीक्षा, आठवीं 23 जून को

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जून माह में आयोजित की जाएगी। अब पहली से पांचवीं कक्षा तक के बीएड छात्र टीईटी के लिए आवेदन करने से वंचित हो गये हैं. इससे मध्यम वर्ग की अपील पर असर पड़ा है. प्रदेश में अब तक सात बार टीईटी हो चुकी है। 8वीं परीक्षा की तैयारी. इसके लिए हाल ही में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. ऐसे में कक्षा 1 से 5वीं की परीक्षा के लिए 1.80 लाख और मीडियम में 2.95 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि प्राइमरी से ज्यादा आवेदन सेकेंडरी में आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि 2011 से 2022 तक राज्य में सात बार सीजीटीईटी आयोजित की जा चुकी है। डी.एल.एड के साथ बी.एड करने वाले लोग 5वीं और 6वीं और 8वीं कक्षा दोनों के लिए टीईटी के लिए पात्र थे। उस समय प्राइमरी के लिए काफी आवेदन आते थे। इस बार टीईटी में बीएड को रद्द कर दिया गया है. इसलिए बीएड डिग्री धारकों ने मिडिल के लिए आवेदन किया। वहीं, राज्य में B.Ed अभ्यर्थियों की संख्या D.El.Ed से अधिक है. जिसके कारण मिडिल टीईटी के लिए अधिक आवेदन आए हैं। पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक, 2011 में प्राइमरी टीईटी के लिए करीब 5.52 लाख और सेकेंडरी के लिए 2.16 लाख फॉर्म मिले थे। उस साल TET के लिए B.Ed और D.El.Ed अनिवार्य नहीं था, इसलिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे.
 
 

पहली पाली में कक्षा 1 से 5 की टीईटी होगी

 
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जून से व्यापम द्वारा आयोजित की जाएगी। इसके तहत पहली पाली में कक्षा 1 से 5 तक के लिए टीईटी आयोजित की जायेगी. जबकि मिडिल के लिए टीईटी दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों में कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. अर्हता प्राप्त करने के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत यानी 90 अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित वर्ग के लिए 50 फीसदी यानी 75 अंक जरूरी हैं.
 
 
छग शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मिले साल दर साल आवेदनों की स्थिति
नोट: यह संख्या प्राइमरी व मिडिल टीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की है।
 
 
 
 
 

सीटीईटी के फार्म में त्रुटि सुधार के लिए आज अंतिम दिन

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन में त्रुटि सुधार 12 अप्रैल यानी शुक्रवार तक किया जा सकता है। इसके लिए विंडो 8 अप्रैल को खोली गई थी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CTET का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा. परीक्षा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत देशभर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी। CTET ऑफ़लाइन यानी पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। कुल 150 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले जारी किया जाएगा.