प्रदेश /

दूसरा चरणः 35 प्रत्याशी ने अब तक भरे 63 नामांकन

 दूसरा चरणः 35 प्रत्याशी ने अब तक भरे 63 नामांकन

 
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन गुरुवार दोपहर तीन बजे तक जमा किये जा सकेंगे. राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची भी गुरुवार को फ्रीज कर दी जाएगी। अब मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा जायेगा. बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में एसीईओ रूपेश वर्मा और एसीईओ रश्मि वर्मा ने बताया कि राजनांदगांव में अब तक 13 अभ्यर्थियों ने 19 नामांकन जमा किए हैं। महासमुंदा में 13 प्रत्याशियों ने 26 और कांकेर में 9 प्रत्याशियों ने 18 पर्चे जमा किये. तीन लोकसभा क्षेत्रों में 6567 बूथ हैं. पहले और दूसरे चरण की ईवीएम का रैंडमाइजेशन पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में 85 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोग डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं।
 
 
 

अब तक 31 करोड़ की कैश व सामग्री जब्त

 
कैश 9.25 करोड़ 
शराब 25775 लीटर 61 लाख
ड्रग नोरकोटिक्स: 973.74 किलो 1.69 करोड़ 
कीमती धातु 24.16 किलो 1.64 करोड़ 
अन्य सीजर, फ्री-बीज: 00: 17.83 करोड़ 
टोटल सीज वैल्यू 31.01 करोड़ रुपए।
 
 

कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में प्रेक्षक नियुक्त

 
चुनाव आयोग ने कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव पर नजर रखने प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। कांकेर के लिए आईएएस डॉ. एमटी रेजु को सामान्य प्रेक्षक, आईपीएस एम. राकेश चंद्र कलासागर को पुलिस प्रेक्षक और आईआरएस संदीप मॉडल को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। वहीं राजनांदगांव के लिए आईएएस शशि रंजन को सामान्य, आईपीएस अधिकारी योगेन्द्र कुमार को पुलिस और प्रवीण रंजन को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। महासमुंद के लिए डॉ. समित शर्मा को सामान्य, एम. राकेश चंद्र कलासागर को पुलिस, मनीष कुमार डबास और राम उदय आर. को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है।