देश

इस साल 17 फीसदी तक टैरिफ बढ़ा सकती हैं टेलीकॉम कंपनियां

5जी सर्विस के लिए 5-10% तक ज्यादा चार्ज की भी तैयारी

 
टेलीकॉम कंपनियां विभिन्न मोबाइल सर्विस प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। एंटीक स्टॉकब्रोकिंग के मुताबिक, इस साल मोबाइल सर्विस टैरिफ में 15-17% की बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि मोबाइल फ़ोन सेवा 20% तक महंगी हो सकती है. 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद टैरिफ में बढ़ोतरी हो सकती है। एंटीक स्टॉक बुकिंग में यह भी कहा गया है कि जियो और एयरटेल प्रीमियम यूजर्स को दिए जाने वाले अनलिमिटेड डेटा को बंद कर सकते हैं। 4G की तुलना में 5G सेवाओं पर 5-10% अधिक शुल्क लग सकता है।
 
 
पिछली बार नवंबर 2021 में बढ़ा था टैरिफः मोबाइल टैरिफ में पिछली बढ़ोतरी नवंबर, 2021 में की गई थी। उस समय वोडाफोन आइडिया ने करीब 20%, भारती एयरटेल और जियो ने 25% टैरिफ बढ़ाया था।
 
 
2-3 किस्तों में बढ़ाया जा सकता है टैरिफ कंपनियां 2-3 किस्तों में टैरिफ बढ़ा सकती हैं। भारती एयरटेल तीन साल में अपना औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) 208 रुपये से बढ़ाकर 286 रुपये करना चाहती है। इसके लिए ड्यूटी में करीब 55 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. इस साल जियो अपने टैरिफ में औसतन 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है.
 

निवेश पर कम रिटर्न की भरपाई का प्रयास

बैंक ऑफ अमेरिका के अनुसार, भारतीय दूरसंचार कंपनियों ने निवेश पर कम रिटर्न की भरपाई करने की कोशिश में 5जी स्पेक्ट्रम पर भारी खर्च किया है। इसके अनुपात में आरओसीई (रिटर्न ऑफ कैपिटल एम्प्लॉयड) काफी कम है। अनलिमिटेड प्लान की वजह से कंपनियों का रेवेन्यू अभी भी कम है.