प्रदेश /

दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने जा रहे फर्जी कॉल

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट

रायपुर |छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं-12वीं परीक्षा का मूल्यांकन जारी है। मई में फल आने की संभावना है. इस बीच छात्रों और अभिभावकों को फर्जी कॉल आ रही हैं. जिसमें छात्रों को पास करने या रिजल्ट बढ़ाने के एवज में दो रुपये की मांग की जा रही है. जालसाज खुद को मूल्यांकनकर्ता या यहां तक कि बोर्ड से जुड़े कर्मचारी के रूप में पेश कर रहे हैं। इस संबंध में बोर्ड ने चेतावनी जारी की है. जहां छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी कॉल के झांसे में न आएं। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा खत्म होने से पहले ही मूल्यांकन शुरू हो गया। पूरी कॉपियों का मूल्यांकन 20 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है। ऐसे में सीजी बोर्ड के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। इस बार बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 25 हजार परीक्षार्थी हैं. पिछले साल की तुलना में 10वीं में छात्रों की संख्या घटी है और 12वीं में बढ़ी है. 
 

सीजी बोर्ड में 2239 छात्रों को मिलेगा बोनस अंक

10वीं-12वीं सीजी बोर्ड में एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्ट्स और अन्य विभागों में छात्रों को 10 से 20 अंक बोनस के रूप में देने का प्रावधान है। इस बार 2239 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई से सूची माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेज दी गई है। पिछली बार करीब 3000 छात्रों को बोनस अंक मिले थे, जिनमें खेल से जुड़े छात्रों की संख्या अधिक थी. जानकारी के मुताबिक बोनस अंक कुल संख्या में जुड़ेंगे. अगर कोई छात्र कुछ अंकों से फेल हो जाता है तो वह इसका फायदा उठाकर पास हो सकता है। लेकिन इस अंक का उपयोग टॉप-टेन मेरिट के लिए नहीं किया जाएगा।